Ben Stokes left the Pakistan series mid-way to return home to New Zealand to be with his ailing father, Stokes wasn't selected for the bilateral series between England and Australia due to the same reason. The entire situation has put Stokes' availability for Rajasthan Royals in IPL 2020 in a fix
आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात में होना है। इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स का आईपीएल के इस सीजन में खेलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है और बेन स्टोक्स इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले स्टोक्स इस समय न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ हैं। स्टोक्स के पिता ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं और वो इस समय अपने पिता के साथ हैं।
#IPL2020 #BenStokes #RajasthanRoyals